मोबाइल हमारे आजकल के जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है, फिर चाहे आप एक स्टूडेंट है या नौकरी पेशा या किसान मोबाइल हम सभी के लिए कही ना कही बहुत जरुरी गैजेट बन गया है। अगर आप भी 20,000 रुपये के अंदर में अपने लिए सबसे बेस्ट मोबाइल की तलाश में है तो हमारे इस बेस्ट मोबाइल अंडर 20,000 रुपये को अंत तक जरूर पढ़े।
इस लेख में हमने बाजार में 20,000 के निचे मिलने वाले सभी मोबाइल को उनके फीचर्स,प्रोसेसर, कैमरा इत्यादि को परखा है जिससे आपको बेस्ट में बेस्ट मोबाइल चुनने में काफी आसानी होगी। तो आइये देखते है कौन कौन से मोबाइल है हमारे इस 2021 के 6 बेस्ट मोबाइल अंडर 20000 रुपये के लिस्ट में।
Table of Contents
बेस्ट मोबाइल अंडर 20,000 रुपये की सूचि
बेस्ट मोबाइल अंडर 20,000 रुपये
भारत में कीमत
1. realme Narzo 30 Pro 5G
₹15,999
2. realme X7 5G
₹18,999
3. realme 8 Pro
₹17,999
4. MOTOROLA G40 Fusion
₹16,499
5. POCO X3
₹18,999
6. realme 6 Pro
₹17,999
realme Narzo 30 Pro 5G
realme Narzo 30 Pro 5G में 16.51 cm (6.5 ) FHD+ 1080p फुल स्क्रीन डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जिसका Refresh Rate है 120 Hz और Touch Sampling Rate है 180 Hz . जो काफी स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है,
realme Narzo 30 Pro 5G के कैमरे की बात करे तो इसमें 48MP + 8MP + 2MP | 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है , इसका मेन कैमरा 48MP का है जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है। जिसका पिक्सेल साइज 0.80um है। साथ ही इसका Aperture साइज f/1.8 है।
इसमें 8MP का UW Camera भी मिलता है जिसका पिक्सेल और Aperture साइज मेन कैमरा जितना ही है । जिसके बारे में आप अधिक स्पसिफिकशन टेबल में देख सकते है। अगर सेकंडरी कैमरा की बात करे तो इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो काफी अच्छा सेल्फी लेने में सक्षम है।
realme Narzo 30 Pro 5G में Dimensity 800U 5G प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो की ओक्टा कोर प्रोसेसर है जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग काफी आसान और स्मूथ हो जाता है। realme Narzo 30 Pro 5G के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 6 gb ram के साथ 64 gb इंटरनल मेमोरी और 8 gb/ 128gb वेरिएंट मिलता है। जिसे एक्सटर्नल मेमोरी की मदद से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
realme Narzo 30 Pro 5G का Antutu बेंचमार्क स्कोर 330.000 है। जिसे आप Antutu of Realme Narzo 30 Pro पे क्लिक करके चेक कर सकते है।
realme Narzo 30 Pro 5G में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 26 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देता है। एक बार फुल चार्ज करने पर लगातार 12 घंटे तक गेमिंग किया जा सकता है, जो काफी अच्छी बात है।
realme X7 5G का एक बजट स्मार्टफोन है, जो आता है octa-core बेस्ड MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ जो अच्छा खासा गेमिंग एक्सपेरिएंस भी देता है। realme X7 5G का Antutu बेंचमार्क स्कोर 330.000 है। जिसे आप Antutu of Realme X7 पे क्लिक करके चेक कर सकते है।
realme X7 5G में 16.3cm का फुल HD+ Super AMOLED Display टच स्क्रीन का उपयोग किया गया है, जिसका रेसुलेशन 2400 x 1080 Pixels का है। इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz का है। इसके डिस्प्ले को डिटेल में जानने के लिए स्पेसिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।
realme X7 5G को काफी स्लिम डिज़ाइन किया गया है, जो काफी ही यूनिक और अपीलिंग बनाता है। जिससे इसका वजन सिर्फ 176g है। साथ ही इसकी फिनिशिंग ना सिर्फ इसे काफी प्रीमियम बना देता है, बल्कि इसके बैक पैनल को फिंगरप्रिंट के दाग से बचाता है।
अब बात करते है आज के फ़ोन्स के मेन फीचर्स की यानी की कैमरा की। realme X7 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है, जो है 64MP + 8MP + 2MP,साथ ही इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जो ढेरो फीचर्स से लैस है। जैसे Portrait Mode, HDR, Ultra Wide, Ultra Macro, AI Beauty, कैमरे के डिटेल को आप स्पेसिफिकेशन में पढ़ सकते है।
realme X7 5G में 6 gb ram के साथ 64 gb इंटरनल मेमोरी और 8 gb/ 128gb वेरिएंट मिलता है। जिसे 256 GB तक एक्सपेंड किया जा सकता हैं।
realme X7 5G में 4310 mAh के बैटरी का उपयोग किया गया है, जो इसे काफी पॉवरफुल स्मार्टफोन बनाता है। साथ ही इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। realme X7 5G में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ साथ फेस अनलॉक का ऑप्शन भी मिलता है।
Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro-meter, Acceleration Sensor
User Interface
Realme UI v1.0 (Based on Android 10)
Battery Capacity
4310 mAh
Browser
Google Chrome
Graphics PPI
405 PPI
Supported Languages
62 Countries Language Suppor
Ringtones Format
OGG
GPS Type
GPS, GLONSS, BEIDOU, GALILEO, QZSS
Other Features
Dual-mic Nosie Cancellation, 2133MHz RAM Frequency, Twin Channel ROM, 50W SuperDart Max Charging Power, VOOC 3.0 20W, QC 2.0 18W, PD 3.0 18W, Dual 5G Supported (SA/NSA + SA), Phone Lock Functions: Face Unlock, Fingerprint Unlock, Password Unlock, Pattern Unlock, In-Display Fingerprint with Unlock Speed at 396ms, 2TB Max OTG Storage Support, OTG Storage Format: FAT32, EXFAT, EXT4, NTFS, Heat Dissipation Technology: Heat Pipe Copper, Split Screen (Specific Apps), Clone Apps, Kids Space, Off-Screen Clock/AOD, Night Shiled, DC Dimming, Step Tracker, Game Space, APP Market, Clone Phone, Theme Store, Phone Manager, Telephone Number Identification, Google Lens
realme 8 Pro
realme 8 Pro अपने सेगमेंट में काफी पॉवरफुल और पॉवरपैकेड स्मार्टफोन है, जो अपने सेगमेंट के दूसरे फोन को काफी कड़ी टक्कर देता है। realme 8 Pro में 16.26 cm (6.53) (6.4 inch) Full HD+ डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जिसे मजबूत बनता है इसका कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन। साथ ही इसमें Rubberized Seals का उपयोग किया गया है जो इस मोबाइल को स्प्लैश प्रूफ बनाता है।
realme 8 Pro को पॉवरफुल बनाता है इसका High-performance Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर, साथ ही इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 मिलता है। realme X7 5G का Antutu बेंचमार्क स्कोर 327.458 है। जिसे आप Antutu of 8 Pro पे क्लिक करके चेक कर सकते है। साथ ही इसमें 4 GB RAM और 64 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 /128 का ऑप्शन मिलता है।
realme 8 Pro में 108MP + 8MP अल्ट्रा वाइड + 2MP मैक्रो + 2MP पोर्ट्रेट Quad कैमरा सेटअप का उपयोग किया गया है। जो अपने प्राइस के हिसाब से काफी ही ज्यादा उम्दा परफॉर्म करती है। वही इसमें सेल्फी के लिए 16MP In-display कैमरा का उपयोग किया गया है।
realme 8 Pro में 4500 mAh फ़ास्ट-चार्जिंग बैटरी मिलती है, जो 50W तक फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
MOTOROLA G40 Fusion में आपको 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका अस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है जो काफी बड़ा डिस्प्ले का अनुभव कराता है।MOTOROLA G40 Fusion का डिस्प्ले HDR10- कम्पेटिबल है जो इसके कलर, ब्राइटनेस और कन्ट्रास को काफी बढ़ा देता है। इसका खास Water Repellent डिज़ाइन इसे वाटरप्रूफ बनाता है। साथ ही इसका यूनिक डिज़ाइन काफी प्रीमियम लुक देता है।
MOTOROLA G40 Fusion में ट्रिपल रिअर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जो क्रमशः 64MP + 8MP + 2MP है, साथ ही सेल्फी के लिए 16 MP ai फ्रंट कैमरा भी मिलता है। MOTOROLA G40 Fusion के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 732G का उपयोग किया गया है। जो एक ओक्टा कोर प्रोसेसर है, जिसका प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.3 GHz है।
MOTOROLA G40 Fusion का Antutu बेंचमार्क स्कोर 301.500 है। जिसे आप Antutu of MOTOROLA G40 Fusion पे क्लिक करके चेक कर सकते है। MOTOROLA G40 Fusion में 6 GB RAM और128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता हैं।
MOTOROLA G40 Fusion में 6000 mAh पावरफुल बैटरी मिलती है, जिसका स्टैंडबाई टाइम लगभग 50 दिन का है।MOTOROLA G40 Fusion स्टॉक इंटरफ़ेस पे काम करता है जो बेस्ड है Android 10 पे, हलाकि इसे Android 11 में अपग्रेड कर सकते है। साथ ही यह फेस अनलॉक और फ़ास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Triple Rear Camera Setup: 48 MP Main Camera (f/1.79 Aperture, 4-in-1 1.6μm Large Pixel) + 8 MP Ultra-wide Camera (f/2.2 Aperture, FOV 119 Degree) + 5 MP Telemacro Camera (f/2.4 Aperture, AF (3cm-7cm)), Rear Camera Photography Features: Night mode 2.0, Video Features: One-Click AI Cinema: Magic Zoom, Slow Shutter, Time Freeze, Night Time-lapse, Parallel World, Freeze Frame Video
Secondary Camera Available
Yes
Secondary Camera
20MP Front Camera
Secondary Camera Features
20MP Front Camera, f/2.45 Aperture, Selfie Night Mode, Movie Frame
Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Electronic Compass, Linear Motor, IR Blaster
Other Features
UFS 3.1 Storage, 33W Fast Charging, Side Fingerprint Sensor, AI Face Unlock, X-axis Linear Motor
Battery Capacity
4520 mAh
Browser
Google Chrome
POCO X3
20000 के अंदर आने वाले फ़ोन्स में POCO X3 भी काफी अच्छा और बेस्ट सेलर रहा है, देखते है क्या क्या ऑफर करता है ये 20000 में। POCO X3 में आपको 16.94 cm (6.67 inch) Full HD+ डिस्प्ले मिलता है, इसका रेसुलेशन 2400×1080 पिक्सेल है। साथ ही ये 120-Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। साथ ही इसका इनोवेटिव डिज़ाइन इसे काफी स्पोर्टी और एलिगेंट लुक देता है।
POCO X3 को स्मार्ट बनाता है Qualcomm का Snapdragon 732G Processor जो quad कोर प्रोसेसर है। इसका 6 gb+64gb/128gb और 8gb+ 64gb/128gb स्टोरेज इसे मल्टीटास्किंग में आसान बनाता है।
POCO X3 में फोटोग्राफी के लिए 64MP + 13MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप का इस्तमाल किया गया है, जो फेस डिटैक्शन, ऑटो फोकॉस और HDR जैसे फीचर्स के साथ आता है। POCO X3 में सेल्फी के लिए 20MP सेल्फी कैमरा का उपयोग किया गया है।
POCO X3 को पावर देने के लिए 6000mAh की हाई कैपेसिटी बैटरी का उपयोग किया गया है, जो लगभग 2 दिन का स्टैंडबाई टाइम देता है। POCO X3 का Antutu बेंचमार्क स्कोर 301.500 है।
अधिक जानकारी के लिए स्पेसिफिकेशन को ध्यान से पढ़े।
Side Mounted Fingerprint Scanner, Face Unlock, Dual App Support, 33W Fast Charger, Notification Light, Screen Mirror/Cast, Liquid Cooling
realme 6 Pro
realme 6 Pro की खासियत है इसका Geometric Gradient डिज़ाइन जो इसे काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाता है, साथ इसका टेक्सचर इसके ग्रिप को और भी मजबूती प्रदान करती है। realme 6 Pro में 16.76 cm (6.6 inch) Full HD+ Display डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जिसका रेसुलेशन 2400 x 1080 Pixels और इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।
realme 6 Pro में 164MP + 12MP + 8MP + 2MP AI कैमरा सेटअप का उपयोग किया गया है, साथ ही इस फ़ोन की मदद से सुपर रेसुलेशन 4k वीडियो को शूट किया जा सकता है। साथ ही इसमें इन डिस्प्ले 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। जो आता है Ultra Video Stabilization और Super Nightscape 3.0 जैसे ढेरों फीचर्स के साथ जिसके बारे में आप स्पेसिफैक्शन में पढ़ सकते है।
realme 6 Pro में भी 8nm बेस्ड Snapdragon 720G प्रोसेसर का उपयोग किया गया है , जो काफी अच्छा लैग फ्री एक्सपीरियंस देता है। साथ ही इस फ़ोन में 4300 mAh की बैटरी दी गई है, जो थोड़ी छोटी लगने वाली है आपको लेकिन इसका 30 W फ़्लैश चार्ज 15 मिनट में 40 परसेंट और 1 घंटे में लगभग 100 परसेंट चार्ज करता है।
realme 6 Pro को सिक्योर बनाता है इसका फ़ास्ट और सिक्योर फिंगरप्रिंट सेंसर, जो काफी फ़ास्ट फ़ोन को अनलॉक करता है।
realme 6 Pro का Antutu बेंचमार्क स्कोर 281.735 है। जिसे आप Antutu of 6 Pro पे क्लिक करके चेक कर सकते है। realme 6 Pro में 6 GB RAM/ 8 GB RAM और 64 GB /128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे 1 TB तक एक्सपेंड किया जा सकता हैं।
Magnetic Induction Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor, Gyro, Acceleration Sensor
Ringtones Format
OGG
Battery Capacity
4300 mAh
Browser
Google Chrome
Graphics PPI
400 PPI
GPS Type
A-GPS, GLONASS, BeiDou
Other Features
Back Cover Material: Glass, Back Cover Technology: 3D Glass + Film, OTG Storage Format: FAT32, NTFS, EXFAT, Heat Dissipation Technology: Double Layers Graphite + Copper Foil, Vooc Flash Charging Protocol Supported, Charging Power: 30 W, PD Charge Support, RF Antenna Technology: Support 2x2 MIMO Antenna Technology, Bluetooth Audio Codec: SBC, AAC, APTX, APTX-HD, LDAC, APTX-TWS+, WLAN Display, Game Accelerattion, APP Market, Theme Store, Clone Phone, Telephone Number Identification, Fingerprint Access Time: 437 ms, Wet Hand Unlock (Little Water), Face Unlock, Face Unlock Time: 508 ms, File Encryption, 71 Countries Language Supported, AI Camera, Dual Channel RAM, RAM Frequency: Upto 1866 MHz, UFS 2.1 ROM, Snapdragon 720G (2 x Gold (A76) at 2.3GHZ + 6 x Silver (A55) at 1.8 GHz) 8 nm 64-bit Processor
निष्कर्ष
ये है हमारे चुनिंदा बेस्ट मोबाइल अंडर 20000 रुपये, इस लिस्ट में दिए मोबाइल आपकी जरूरतों को ध्यान में रख के Antutu बेंचमार्क स्कोर नंबर के हिसाब से दिए गए है। जिसका आप अपने पसंद का मोबाइल अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते है। ये लिस्ट आने वाले समय में अपडेट होती रहेंगी।