Google Find My Device ये गूगल का इक बहुत ही अच्छा और महत्वपूर्ण ऐप है जो आपको आपके फोन की रियल टाइम लोकेशन के साथ साथ find my phone, remote lock और erase device जैसी कई फंक्शन देती हैI जिससे आप को अपने फोन को सीक्योर रखने में आसानी होती हैं। और ये ऐप आपके फोन के चोरी होने पे भी आपकी मदद करता है।
आइए देखते है की find my phone कैसे काम करता है और इसकी सेटिंग कैसे कर सकते हैI
If you want to read this article in english please click on given link Gdgetgeeky.com
Google Find My Device को कैसे यूज़ करे ?
Find my device को आप दो तरह से यूज़ कर सकते हैI
Find my device को ब्राउज़र (Browser ) में कैसे चलायें ?
Find my device को ब्राउजर पे यूज करने के लिए अपने मोबाइल, टैबलेट या कम्प्यूटर ब्राउज़र के गूगल सर्च बार में में search करना है Find my device को आपको ये पहले नंबर पे ही मिल जाएगा आसानी सेI
यहां पे आप अपने ईमेल से साइन इन करे ( साइन इन में अपने उसी ईमेल का इस्तमाल करे जो आपके उस मोबाइल में हो जिसे आप ट्रैक करना चाहते है)
साइन इन (sign in ) करते ही आपको आपके फोन की लोकेशन के साथ तीन ऑप्शंस मिल जायेगा
- play sound (प्ले साउंड )
- secure device ( सिक्योर डिवाइस )
- erase device ( इरेस डिवाइस )
play sound को क्लिक करते ही आपके फोन में रिंग होने लगेगी जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन कहा है। Play sound फोन साइलेंट भी रहेगा तो वह रिंग करेगा।
secure device ( सिक्योर डिवाइस ) को एक्टिवेट तब करे जब आपको ये लगे की आपका मोबाइल किसी और के पास है और आप ने मोबाइल में कोई लॉक नहीं लगा रखा है। इससे आपका फ़ोन लॉक हो जायेगाI
erase device ( इरेस डिवाइस ) इसे तब यूज़ करे जब आपका फ़ोन खो गया हो ( इसे डेमो के लिए क्लिक न करे )
मोबाइल एप्लीकेशन (Mobile Application) से Google Find My Device को कैसे चलाये
मोबाइल एप्लीकेशन आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं I
Google find my device को install (इन्स्टॉल ) करेI INSTALLITON के ख़तम होते ही app को ओपन (ओपन ) करे
अब आपको यहाँ भी ब्राउज़र (browser) की तरह ही sign in करना हैI
sign in करते ही यहाँ भी हमें फोन की लोकेशन के साथ तीन ऑप्शंस मिल जायेगा जैसा हमें ब्राउज़र (BROWSER ) में मिला था उसी चीजों को आप यहाँ भी कर सकते होI
Google Find My Device को उसे करने के बहोत से फायदे है लेकिन सबसे बड़ा फायदा है अगर आप Google Find My Device उसे करते हो तो अगर आपका फ़ोन चोरी या गुम होने के बाद जल्दी मिल सकता हैI और इससे आप अपने फ़ोन की रियल टाइम लोकेशन भी देख सकते होI
दोस्तों उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपको Google Find My Device के बारे मे काफी कुछ पता लगा होगा आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा जरूर से कमेंट में बताए I
STATUS – STOLEN
SAMSUNG GALAXY A50s Smartphone 128/6GB RAM
IMEI 351595118957343 351596118957341
MODEL – SM-A507FN/DS
COLOUR – Prism crush white
STOLEN DATE – 21/09/2020
STOLEN TIMING : 13:00 pm
STOLEN PLACE : Sidak motors , green crescent opp. sec 14 near Bharat hospital Sonipat Haryana India
OWNER NAME – Sourabh kumar
ADDRESS – Kakroi road dahiya colony gali no.4 near royal garden sonipat haryana India
EMAIL – [email protected]